● विद्यालय प्रबंधन एव श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में विद्यालय में
‘हमिंगबर्ड एजुकेशन लिमिटेड’ की ओर से ‘हमिंगबर्ड इंग्लिश स्पेल बी ओलंपियाड’ (2023-24) की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती भावना सभ्रवाल,श्रीमती शशि दुबे तथा श्रीमती सुरुचि शर्मा के मार्गदर्शन में तीसरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
‘इंग्लिश स्पेल बी ओलंपियाड’ की परीक्षा के पहले चरण में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से चार विद्यार्थियों ने दूसरे चरण की परीक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पदक प्राप्त किए। इस परीक्षा में रियांश अवस्थी ने स्वर्ण, परी कौर ने रजत, देवांश सिंह ने कांस्य पदक तथा मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किए। सुहानी नागपाल ने भी इस परीक्षा में मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किया।प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली,श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विजेता विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।