श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया (अध्यक्ष एपीजे एजुकेशन, सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्य विश्वविद्यालय, अध्यक्ष और अध्यक्ष, एपीजे सत्य और स्वर्ण समूह, अध्यक्ष एपीजे सत्य शिक्षा अनुसंधान) के आशीर्वाद से, नमिश खन्ना और आन्या महाजन को जूनियर हेड बॉय और जूनियर हेड गर्ल के बैच दिए गए। रिधान गुप्ता,कयांश जैन,सान्वी अग्रवाल, सोन्या तलवार,इनायत सरपाल और देवांश भाटिया को स्कूल एम्बेसडर बनाया गया | इसके साथ विभिन्न उपलब्धियों जैसे- जूनियर स्पोर्ट्स कप्तान लक्ष्मी गोयल,मायरा चोपड़ा को,जूनियर एक्टिविटी हेड- यश ज्योति, कियारा तलवार को, कक्षा प्रतिनिधि- गुनीशा रल्हन,रूद्रा वर्मा,आरव त्रेहन को,अनुशासन प्रमुख- गुरनूर सिंह,कृषि शर्मा,समायरा अरोड़ा,वंशजोत सिंह,अंगद सिंह को बनाया गया |स्कूल प्रीफेक्ट्स -भौमिक जैन,नमिश गुप्ता,गुनिशा रल्हन,समायरा सभरवाल,इधांत गुप्त,देवस्य खन्ना,पुरंजय मेहता,रणवीर लूथर,देवांश शर्मा को बैचो के साथ सम्मानित किया गया | विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी |

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।