वासल एजुकेशन सोसाइटी के आइवी. वर्ल्ड स्कूल में’श्रमिक दिवस ‘ के अवसर पर ‘धन्यवाद प्रकट दिवस’ गतिविधि का आयोजन किया गया।श्रमिक दिवस ‘ के अवसर पर‘ स्कूल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को विषेशतौर पर उनके लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया।श्रमिक दिवस प्रत्येक वर्ष 1 मई को पूरे संसार में मनाया जाता है।यह दिन उस प्रत्येक व्यक्ति को समर्पित है जो किसी संस्था अथवा निजी तौर पर किसी के लिए काम करते हैं।किसी संस्था की उन्नति और कामयाबी में उसमें काम करने वाले कर्मचारियों का सामूहिक योगदान होता है। इस सुनियोजित कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया। आइवियन्स ने विभिन्न कलाओं का प्रयोग करके हमारे सहायकों के लिए हेड गियर का निर्माण किया ।बच्चों ने इस गतिविधि मे बढ़- चढ़कर भाग लिया और न भूलने योग्य स्मृतियाँ सँजोईं । बच्चे इस अवसर पर विभिन्न वेशभूषा में नज़र आए जिन्होंने सामाजिक सहायकों के विषय में अपने विचार भी कुछ पंक्तियों में प्रकट किए। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।

वासल एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष, श्री के.के. वासल जी, चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी, सी.ई.ओ. श्री राघव वासल जी और निर्देशिका श्रीमती अदिति वासल जी ने इस कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिक वर्ग के योगदान को याद करना है।उन्होंने बच्चों के वाचन तथा कलात्मक कौशल की सराहना की।

विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने कहा कि उत्साही शिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक समस्त गतिविधियों में भाग लिया और अपनी पसंद की प्रत्येक योजनाबद्ध गतिविधि के प्रति अपने परिश्रम का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को सामुदायिक सहायकों के परिश्रम एवं समर्पण से शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने स्टाफ तथा बच्चों द्वारा आयोजित गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए श्रमिक दिवस के आयोजन को सफल बताया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।