
जालंधर () आईसीएसई बोर्ड की तरफ से आज दसवीं के रिजल्ट घोषित किए गए ।जिसमें सेवेंथ डे एड्वेंटिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर कैंट के नवप्रीत सिंह पुत्र तजिंदर सिंह एवं पूनम कालरा वाशी एसएन 51-बी , मखदूमपुरा जालंधर ने 90% नंबर लेकर पहले दर्जे में पास हुए ।हैरानी की बात यह रही की उसकी तरफ से केमिस्ट्री में से 100 में से 99 नंबर , बायोलॉजी में 100 में से 95 , पंजाबी में 100 में से 95 नंबर प्राप्त किया वहीं अगर टोटल की बात करें तो 900 में से 811 नंबर प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल कमल मलिक हेड मास्टर राजेश मसीह एवं विजय भट्टी की तरफ से नवप्रीत को और उनके परिवार वालों को शुभकामनाएं दी गई।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।