कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में नाबालिग छात्र से क्रूरता करने वाला मुख्य आरोपी आठवां युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में कुल 12 युवकों को आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए आठवें आरोपी ने ही नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में ईंट बांधा था। अब इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी बची है। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त आरएस गौतम ने कहा कि आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं।
जिले में एक नाबालिग जूनियर छात्र को सीनियर छात्रों ने जानवरों की तरह पीटा-नंगा किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। छात्र के साथ इतनी हैवानियत की गई कि वो घटना के इतने दिनों बाद भी सदमे से उबर नहीं पाया है। वो अब तक डिप्रेशन में है और कमरे से बाहर नहीं निकलता है। छात्र के पिता ने तो यहां तक कह दिया कि वो अब अपने बेटे को कानपुर में कोचिंग के लिए नहीं भेजेंगे। उन्होंने बताया कि हमारा लड़का बुरी तरह डरा हुआ है। ये लोग इतने दबंग हैं, उसको खतरा है। परिजनों का यह भी कहना है कि जब मेरा बेटा 12वीं में पास हो गया तो यह लोग ही उसे कोचिंग के लिए बुलाकर ले गए थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।