
कन्या महा विद्यालय,जालंधर के द्वारा प्रसिद्ध पंजाबी साहित्यकार पद्मश्री सुरजीत पातर को उनके निधन पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, समूह पराध्यापकों एवं छात्राओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विद्यालय में श्री सुरजीत पातर के दौरे को याद करते हुए प्राचार्या जी ने बताया कि श्री पातर का कन्या महा विद्यालय से बेहद प्यारा एवं लगाव भरा रिश्ता रहा है. समय-समय पर वह विद्यालय में आकर जहां छात्राओं के रूबरू होते रहे वहीं उनकी कविताओं, गायन के अंदाज़ एवं अद्भुत शख्सियत ने सभी को प्रभावित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका निधन चाहे पंजाबी साहित्य जगत के लिए एक बहुत बड़ी कमी है परंतु वह अपने द्वारा रचे गए साहित्य के माध्यम से सदा ही पाठकों में जीवित रहेंगे.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।