
● विद्यालय प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में ‘प्रगति सदन’ की इंचार्ज श्रीमती वीनू अग्रवाल तथा रंजू शर्मा के मार्गदर्शन में ‘मदर्स डे’ के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में पाँचवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी मातृदिवस के उत्सव में अपनी माँ को विद्यालय में सम्मिलित होते देखकर बहुत प्रसन्न हुए। इन विद्यार्थियों ने विभिन्न कविताओं,गीतों,कार्ड्स,डांस-प्रस्तुतियों तथा भाषणों के माध्यम से माँ की ममता का महत्त्व बताया। विद्यार्थियों ने मातृशक्ति को नमन करते हुए अपनी-अपनी माँ के प्रति मन के उद्गार प्रकट किए। विद्यार्थियों ने खूबसूरत बैज पहनाते हुए सुगंधित फूल देकर अपनी माँ के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने भी इस आयोजन में सम्मिलित होते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि माँ त्याग, धैर्य और ममता की मूर्ति होती है। उन्होंने वात्सल्य की प्रतीक मातृ शक्ति को मातृदिवस की हार्दिक बधाई दी।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने जीवन में सुसंस्कार देने वाली माताओं को ‘मातृ दिवस’ की शुभकामनाएँ दीं तथा विद्यालय में सम्मिलित होने वाली माताओं का आभार प्रकट किया।