जालंधर : लम्मा पिंड चौंक के पास प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार रात को दाखिल हुए चोरों ने मंदिर में भगवान की मूर्तियों के पास पड़ा हुआ गल्ला तोड़कर चढ़ावा निकाल लिया और फरार हो गए। मंदिर के पुजारी अनुरोध तिवारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है और थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुजारी के अनुसार मंदिर में कोई भी सी.सी.टी.वी. कैमरा नहीं लगा हुआ है जिसका चोरों ने लाभ उठाया है। पुजारी के अनुसार चोरों ने मंदिर में पड़े हुए और भी गल्लों को तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।