प्रयागराज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उपरदहा हंडिया में काम करने वाले फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार यादव की बुधवार को कार चलाते वक्त हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. 50 वर्षीय फार्मासिस्ट प्रमोद कार से सीएचसी जाने के लिए निकले थे लेकिन अचानक ही उन्हें घबराहट महसूस होने लगी. इस वजह से उन्होंने अपनी कार रोक दी.
प्रमोद ने अपनी कार झूंसी-सोनौटी मार्ग पर रोकी थी, जहां अटैक आने के कारण उनकी कार में ही बैठे-बैठे मौत हो गई थी. शुरुआत में लोगों को लगा कि उन्होंने फोन पर बात करने या फिर किसी काम के कारण अपनी कार रोकी है लेकिन जब काफी देर बाद तक भी उन्होंने कार नहीं चलाई तो आसपास के लोग उनकी कार के पास पहुंचे.लोगों ने पहले उन्हें आवाज़ दी और उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई हरकत नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने प्रमोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक प्रमोद अम्बेडकरनगर के रहने वाले थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।