
भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जी.एस.टी.) विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन करवाया गया. इस वर्कशॉप में सी.ए. सीमा अग्रवाल तथा सी.ए. संदीप बंसल, फैकल्टी, इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, पटियाला चैप्टर ने स्रोत वक्ताओं के रूप में शिरकत की. छात्राओं से संबोधित होते हुए सी.ए. सीमा अग्रवाल ने जी.एस.टी. की अवधारणा को परिभाषित करते हुए इसकी विभिन्न किस्मों, इंटरस्टेट तथा इंट्रास्टेट ट्रांजैक्शंस, सप्लाई, ज़ीरो रेटेड सप्लाई, एक्सेम्प्ट सप्लाई, कैजुअल टैक्सेबल पर्सन, एच.एस.एन, एस.ए.सी तथा कंपनसेशन सेस आदि के बारे में विभिन्न महत्वपूर्ण उदाहरणों के साथ विस्तार सहित चर्चा की. इसके साथ ही सी.ए. संजीव बंसल ने प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन के साथ छात्राओं को जी.एस.टी. पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में समझाया और साथ ही छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. उल्लेखनीय है कि इस वर्कशॉप में 120 से भी अधिक छात्राओं ने बेहद जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं l को प्रदान करने के लिए स्रोत वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सफल आयोजन पर डॉ. नीरज मेणी, अध्यक्षा, कॉमर्स विभाग तथा समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की.