
जालंधर, 16 मई-
जालंधर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज कहा कि हमारे समाज में संतों की बदौलत की सद्भावना कायम है। दुनियाभर में फैल रही पूंजीवादी सोच के बावजूद लोग समाज भलाई और अच्छे कर्मों में यकीन रखते हैं तो इसका श्रेय हमारे संतों को ही जाता है, जिन्होंने ज्ञान के प्रकाश से लोगों के दिलों में आज भी सद्भावना व भाईचारे को कायम रखा हुआ है। सुशील रिंकू आज संत बाबा प्रीतम दास जी (जोड़े वाले) की वर्षगांठ पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गांव रायपुर रसूलपुर में आयोजित डेरा संत बाबा प्रीतम दास जी में आयोजित इस कार्यक्रम में सुशील रिंकू ने हाजिरी लगवाई और गद्दीनशीन बाबा संत बाबा निर्मलदास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान धार्मिक दीवान सजाये गए और श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। कार्यक्रम के दौरान निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें मरीजों की मुफ्त सेहत जांच की गई। रिंकू ने कहा कि इस धार्मिक स्थल में संतों का आशीर्वाद है और यहां आने वाली की हर मुराद पूरी होती है। उन्होंने संतों से जीत का आशीर्वाद भी प्राप्त किया ताकि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जालंधर के लोगों की पूरी तनदेही के साथ सेवा कर सकें।