केंद्रीय विधानसभा के लीगल विंग के कोऑर्डिनेटर एडवोकेट अर्जुन खुराना ने मोहन विहार मे आप पार्टी के हक में मीटिंग का आयोजन किया जिसमें विधायक रमन अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में हाजिर रहे| एडवोकेट अर्जुन खुराना ने मीटिंग में आप पार्टी और विधायक रमन अरोड़ा द्वारा कराए हुए काम के बारे में लोगों को बताया| इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने भी लोगों को आप पार्टी की नीतियों के बारे में बताया और उन्हें आप पार्टी के हक में वोट देने के लिए प्रेरित किया|