“गुरुओं से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक मूल्यों तथा प्रसन्नता के गूढ़ रहस्यों को जानने की आवश्यकता” एन के महेन्द्रु भारत विकास परिषद जालन्धर समर्पण शाखा ने सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए आज संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत हमारी ट्रस्ट द्वारा संचालित पहला कदम स्कूल, न्यू रत्तन नगर जिसमें चौथी कक्षा तक ही पढ़ाई होती है उसके बाद बच्चो का दाख़िला सरकारी स्कूलों में करवाया जाता है स्कूल,में ” गुरु वंदन छात्र अभिनंदन ” का कार्यक्रम शाखा प्रधान अशोक चड्डा, कोषाध्यक्ष सतीश कोहली , गोल्डन सदस्य जी डी कुंद्रा तथा स्टेट कन्वीनर एन के महेन्द्रु द्वारा आयोजित किया। भारत विकास परिषद् जालन्धर समर्पण शाखा के प्रधान अशोक चड्डा, गोल्डन सदस्य जी डी कुंद्रा, स्टेट कन्वीनर एन के महेन्द्रु, ने इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से कार्यान्वित किया सर्व प्रथम एन के महेन्द्रु ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों, अध्यापिकाओं , प्रिंसिपल का विधिवत स्वागत करते हुए कहा कि “गुरूओं से बच्चों को गहन पढ़ाई के साथ-साथ प्रसन्नता के गूढ़ रहस्यों को जानने का भी प्रयास करना चाहिए इस से समाज व देश की वास्तविक सेवा सम्भव । कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम् से की। इस संस्कार के कार्यक्रम में हर कक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों एवं छात्राओं अनीता कुमारी,निधि कुमारी , गौरव, मुन्ना कुमार, लककी मोहित कुमार तथा मनोज कुमार का अभिनन्दन पुष्प माला पहनाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया, तथा अध्यापिकाओं मीरा सिंह, रेखा सिंह, सीमा यादव, सुषमा यादव,मंज़ू ,अंजू तथा ज्योति को विधिवत पुष्प माला पहनाकर तथा उपहार दे कर सम्मानित किया गया । कुंद्रा ने विद्यार्थियों को अपने भाषण में कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपने अध्यापकों का कहना मानना चाहिए। हमारी पहली गुरु मां तथा दूसरे गुरु टीचर ही होते हैं। हमें यह अन्धकार से उजाले की और एवं अज्ञान से ज्ञान की और ले जाकर सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं। तत्पश्चात स्कूल के ट्रस्टी जी पी जिंदल ने समर्पण शाखा की भुरि-भुरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शाखा बहुत बधाई की पात्र है जो समाज में उत्थान के लिए सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रम हमेशा लगातार कर रही है। राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रिंसिपल मीरा सिंह ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।