
जालंधर-
अजीत अखबार के संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है और गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री प्रेस की आवाज को दबाकर तानाशाही तरीके से शासन करना चाहते हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्रकारों से उनके आवास पर बातचीत करते हुए कही।स. चरणजीत सिंह चन्नी ने बरजिंदर सिंह हमदर्द के खिलाफ दर्ज मामले की निंदा की।उन्होंने कहा कि बरजिंदर सिंह हमदर्द एक बेदाग़ शख़्सियत हैं और उन्होंने जंग-ए-आजादी के लिए निस्वार्थ सेवा की है,जंग-ए-आज़ादी बरजिंदर सिंह हमदर्द की देन है और इसके निर्माण के लिए बनी कमेटी के सदस्य सचिव डीसी हैं जब कि सारा काम पंजाब सरकार के लोक निर्माण विभाग ने किया है जबकि बरजिंदर सिंह हमदर्द मार्गदर्शक हैं ।पंजाब सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद चरणजीत सिंह ने अपना चुनाव प्रचार बीच छोड़ कर इस कार्यवाही के विरोध में रोड शो किया।
उन्होंने कहा कि कल जब वह अजीत के पक्ष में और सरकार की कार्रवाई के खिलाफ रोड शो कर रहे थे तो साजिश के तहत एक बस पर तलवारो से हमला किया गया और बस में तोड़फोड़ की गई।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी जलंधर का माहौल खराब कर रही है। यहां गुंडागर्दी फैलाई जा रही है। उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी का राज करने की एक ही तरीक़ा है तथा दोनों पार्टियां लोगों की आवाज को दबाकर तानाशाही तरीके से शासन कर रही हैं।उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने प्रेस की आजादी पर हमला किया है और डराने-धमकाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया है।उन्होंने कहा कि केंद्र और पंजाब सरकार ने पहले ही सोशल मीडिया पर पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के चैनल बंद कर दिए हैं।इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जालंधर के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे तथा जलंधर को साफ़ सुथरा माहौल ओर अच्छा प्रशासन देंगे।