indian origin man dies after inhaling toxic fumes in singapore

सिंगापुर में ‘सुपरसोनिक मेंटेनेंस सर्विसेज’ में सफाई संचालन प्रबंधक पद पर कार्यरत 40 वर्षीय श्रीनिवासन शिवरामन की 23 मई को राष्ट्रीय जल एजेंसी पीयूबी के ‘चोआ चू कांग वाटरवर्क्स’ में एक टैंक में सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई  । शिवरामन और दो मलेशियाई कर्मचारियों को पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे टैंक में बेहोश पाया गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद शिवरामन की मौत हो गई।मलेशियाई मजदूर अभी भी गहन देखभाल में हैं।  शिवरामन का शव अंतिम संस्कार के लिए भारत में उसके गृहनगर भेजा गया है।पीयूबी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि मजदूर हाइड्रोजन सल्फाइड गैस की चपेट में आ गये थे। यह गैस जल शोधन प्रक्रिया के दौरान निकलती है। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ और तमिल भाषा के दैनिक समाचारपत्र ‘तमिल मुरासु’ की खबर के मुताबिक शिवरामन के शव को 26 मई को परिवार और मित्रों को सौंप दिया गया था और 28 मई को शव को भारत भेजा गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।