जालंधर : लोकतंत्र के महापर्व की अंतिम घड़ी आ गई है। सात चरणों में संपन्न हुए मतदान के बाद आज यानी मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। भारतीय निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में इस चुनाव के लिए वोटिंग करवाई थी। यह चुनाव तय करने वाला है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने वाली है। 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के बाद जारी हुए एग्जिट पोल्स में तो भाजपा को बहुमत के साथ जीत मिलती दिख रही है। लेकिन, असली तस्वीर आज साफ होने वाली है। शुरुआती रुझानों से लेकर अंतिम परिणाम तक, 18वीं लोकसभा के गठन के लिए हो रहे इस चुनाव की मतगणना की हर लाइव अपडेट्स के साथ बनने के लिये उदय दर्पण के साथ बने रहिये |

 

        इस बार मुकाबला पिछले 2 चुनावों से जीतते आ रहे भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए का कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन से है। एग्जिट पोल्स में तो हालात भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं लेकिन विपक्ष का दावा है कि असल तस्वीर एग्जिट पोल्स की तुलना में कहीं अलग होगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।