जालंधर/राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी दीपक शर्मा की अध्यक्षता में संगठन के मुख्यकार्यल गोपाल नगर जालंधर में एक विशेष बैठक रखी गई।जिसमे संगठन के पदाधिकारी,मेंबर व कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए।प्रभारी दीपक शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि काले दौर में शहीद हुए हिदुओं व सिखों के परिवारों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला, उन लोगों के लिए सरकार से इंसाफ की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो कोम अपने शहीदों को याद करती है वह कोम कभी भी किसी से मार नहीं खा सकती। उन्होंने कहा कि कुछ कट्टरपंथी लोग पंजाब में रहकर खालिस्तान के नाम पर पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं इसकी राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन कड़े शब्दों में निंदा करती है।शर्मा ने कहा कि पंजाब में हिंदू सिख भाईचारा सदा बना रहेगा वह कभी खत्म नहीं होगा।उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए जो पंजाब में हिंदू सिख भाईचारे व पंजाब की अमन शांति को भंग करना चाहते हैं। पंजाब के लिए कुछ करना है तो पंजाब को नशा मुक्त बनाएं व पंजाब में ऐसी सरकार बनाएं जो पंजाब की हितेषी हो।उन्होंने कहा कि इस श्रद्धांजलि समागम में विशेष तौर पर राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन संगठन के संचालक सुभाष गोरिया विशेष तौर पर शामिल होंगे।बैठक में अमित ठाकुर, राजीव वर्मा,मनकी,महिंदर पाल जखु,सन्नी राजपूत,शाम लाल,वरिंदर भांडे,बलबीर यादव,अवनिता भगत,सिंर्णपित भगत,मिना हंस,मंजीत कौर,सुनीता, परमजीत कौर,गुरविंदर रानी आदि भी मैजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।