श्री सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं वैदिक सनातन धर्म के प्रति जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से श्री सनातन धर्म समिति पंजाब की ओर से इस वर्ष श्री महालक्ष्मी मन्दिर में 9 जून दिन रविवार को प्रातः 10 बजे बारहवें श्री सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। एक बैठक में श्री सनातन धर्म समिति पंजाब के संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि युगों युगों से विश्व कल्याण को समर्पित श्री सत्य सनातन धर्म भारत भूमि पर प्रतिष्ठित है।
हमे अपनी सनातन संस्कृति की मूल भावना का ज्ञान होना परमावश्यक है। इसलिए यह आवश्यक है कि हमें अपनी वैदिक सनातन परंपरा और मर्यादा का ज्ञान हो। हमारे ऋषि-मुनियों ने वेदों तथा उपनिषदों के माध्यम से आदि अनादि काल से सत्य, दया, समानता तथा करूणा से युक्त तथा मानवीय समाज को सुखमय बनाने वाले वैदिक सनातन ज्ञान गंगा की अविरल धारा का प्रवाह निरन्तर बनाये रखा और सदैव सनातन परंपरा को प्रतिष्ठित रखा। आज उसी सनातन परंपरा की प्रतिष्ठा का रक्षण तथा उसे धारण करना आज हमारा परम कर्तव्य है । तथा अपने परिवार तथा अपने बच्चों को उन सनातन संस्कारों से पोषित करने की नितांत आवश्यकता है। इसी उद्देश्य को लेकर श्री सनातन धर्म समिति पंजाब की ओर से ओर से बारहवें श्री सनातन धर्म सम्मेलन का 9 जून को श्री महालक्ष्मी मन्दिर जालन्धर में होगा। जिसमें श्री सत्य सनातन धर्म के मूर्धन्य विद्वानों का संगम होगा। जिसमें श्री सत्य सनातन धर्म की सार्वभौमिक उपयोगिता पर मंथन होगा। इस अवसर पर श्री शर्मा ने समस्त सनातन समाज से इस पुनीत अवसर का लाभ लेने का अनुरोध करते हुए सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर जालन्धर केन्द्रीय संयोजक राहुल बाहरी की ओर से सम्मेलन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इससे सभी संबंधित तैयारी पूरी कर ली गई हैं। समिति के सोडल क्षेत्र के संयोजक रणदीप शर्मा तथा बैंक एनक्लेव क्षेत्र के संयोजक मोहन लाल शर्मा तथा आयोजन सचिव श्याम सुन्दर शर्मा
द्वारा सनातन धर्म सम्मेलन के उद्देश्य की जानकारी दी गई। समिति पदाधिकारियों द्वारा इस अवसर पर सभी नगर वासियों से सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर कमलजीत मल्होत्रा, रामकृष्ण सैनी, यश पहलवान, सुमित कालिया, गुरबचन सिंह, संदीप खोसला द्वारा सम्मेलन संबंधी अपने विचार व्यक्त किये।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।