
फगवाड़ा 13 जून (शिव कौड़ा) डा. राजन आई केयर गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में सभी तरह के नेत्र रोगों के उचित ईलाज एवं रोगियों के लिये बढिय़ा सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। यह जानकारी डा. राजन आई केयर के मैनेजिंग डायरैक्टर एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एस. राजन ने दी है। उन्होंने बताया कि 14 जून दिन शुक्रवार को बच्चों की आंखों के विशेषज्ञ डा. अमित गुप्ता (एम.एस.) सेवाएं देने के लिये अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे। डा. राजन के अनुसार चाईल्ड स्पैशलिस्ट डा. अमित गुप्ता उत्तर भारत के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। जिनके द्वारा आंखों का टेढापन, ऐनक का नंबर जल्दी बढऩे आदि का बहुत ही संतोषजनक उपचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक उनकी सेवाओं का लाभ उठा सकता है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।