एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में टीम ने अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल सुमित्रा को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में दूसरा आरोपी मुंशी फरार है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार ब्यूरो टीम को शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता व उसके दोस्त के खिलाफ हिसार के अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में शिकायतकर्ता के दोस्त की पत्नी पिंकी ने शिकायत दी थी। इस मामले में महिला हेड कांस्टेबल सुमित्रा जांच अधिकारी थी
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।