नकोदर- के.आर.एम. डी.ए.वी. कॉलेज, नकोदर में भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार लायंस क्लब नकोदर ग्रेटर, विद्या योग केंद्र, एन.एस.एस. विभाग एवं एन.सी.सी. (कमांडिंग अफसर कर्नल विशाल उप्पल, 21 पंजाब बटालियन कपूरथला), गुरु नानक नेशनल कॉलेज नकोदर, मलावी देवी स्कूल, मदर्स प्राइड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मलसियां, यंगस्टर डोनर टीम और ए.यू. स्मॉल फाइनेंस बैंक नकोदर के आपसी सहयोग से प्रिंसीपल डा. अनूप कुमार की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग गुरु प्रो. विनय कुमार ने योग एवं आसन पर प्रकाश डाला। उन्होंने योग क्रियाओं एवं आसन करवाते समय इसके लाभ एवं सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने प्राणायाम कराते हुए आनंदमय जीवन जीने के लिए योग से जुड़ने की सलाह दी। प्रिंसीपल डा. अनूप कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है और इसके साथ ही भारतीय संस्कृति को विश्व में लोग अपना रहे हैं। उन्होंने सहयोगी संगठनों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डी.ए.वी कॉलेज में हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसमें नकोदर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थी, समाज सेवी संस्थाएं और शहर के गणमान्य लोग भाग लेते हैं। इस अवसर पर योग दिवस से संबंधित पोस्टर मेकिंग और वृक्षारोपण परियोजनाएं भी पूरी की गईं। प्रिंसीपल प्रबल जोशी, प्रोगराम अफसर प्रो. (डॉ.) कमलजीत सिंह, प्रो. सीमा कौशल, प्रो. (लेफ.) करमजीत सिंह, प्रो. कुलवंत सिंह ढिल्लों, प्रो. कुलप्रीत सिंह, प्रो. अजय कुमार लितरां, सुपरडेंट कुलदीप सिंह, सुरिन्दर पाल, मैडम नीतू के अलावा कैडेट्स, वालंटियरों और स्कूलों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में प्रिंसीपल डा. अनुप कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को रिफरेशमेंट एवं पौधे वितरित किये गये।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।