दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से लेकर निकल गई है. आज राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी पेशी होगी. सीबीआई की याचिका पर कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में सीबीआई की पूछताछ पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सीबीआई इस मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है. मनीष सिसोदिया को भी सीबीआई ने इसी मामले में गिरफ्तार किया है. सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संजय सिंह को कांग्रेस से सवाल पूछना चाहिए, क्योंकि जिस मामले पर सीबीआई काम कर रही है, वह कांग्रेस ने ही दर्ज कराया था. उन्हें राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि जब उन्होंने चुनाव के लिए गठबंधन किया था, तब उन्होंने अपनी शिकायत वापस क्यों नहीं ली दिल्ली हाईकोर्ट से रिहाई पर लगी रोक के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में जमानत दी थी. लेकिन, हाईकोर्ट ने इस आदेश में कई कमियों को गिनाते हुए रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट ने कहा है कि निचली अदालत के जज ने तथ्यों को अनदेखा कर जल्दबाजी में अरविंद केजरीवाल को जमानत दी. इस आदेश में कानूनी जरूरतों का भी पालन नहीं हुआ. सुनवाई दोपहर 12.30 बजे के करीब होगी.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।