कटड़ा/जम्मू : जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर तक मंगलवार को सीधी हैलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई जिससे समय की कमी कारण एक दिन के भीतर ही इस पवित्र मंदिर के दर्शन की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी। यह हैलीकॉप्टर सेवा रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर और मंदिर के पास सांझी छत के बीच पहले से ही उपलब्ध हैलीकॉप्टर सेवा के अतिरिक्त है, जिसका एक तरफ का किराया 2100 रुपए प्रति व्यक्ति है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।