
जालंधर : जालंधर बेस्ट की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव के बाद जालंधर में उपचुनाव चल रहे हैं जिसे लेकर आप जालंधर में अपने पैर मजबूत कर रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि भाजपा को बड़ा झटका लगने वाला है।
सूत्रों से से जानकारी मिली है कि भाजपा के 2 सीनियर व एक जूनियर नेता पार्टी को अलविदा कह आप में शामिल होने जा रहै हैं। वहीं बताया जा रहा है कि जल्द भाजपा के कुछ पार्षद भी आप का हाथ थामने को तैयार बैठे हैं। बता दें कि जब पंजाब में लोकसभा चुनाव होने थे तब भी बड़े स्तर पार्टियों में दल-बदल का दौर जारी था। अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमजीत भाटिया और उन के साथियो ने दुबारा आप ज्वाइन कर ली है यह जोइनिंग सीनियर आप नेता राजू मदान दवार करवाई गई थी