जम्मू : अमरनाथ यात्रा के लिए 6,461 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था सोमवार को भगवती नगर बेस कैम्प से दक्षिण कश्मीर स्थित बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ। जम्मू से भेजे गए जत्थे में बालटाल के लिए 2321 तीर्थयात्रियों को सी.आर.पी.एफ. की कड़ी सुरक्षा के बीच 118 वाहनों में भेजा गया जबकि पहलगाम के लिए 4140 तीर्थयात्रियों को कड़ी सुरक्षा के बीच 147 वाहनों में रवाना किया गया।