
लुधियाना: नगर निगम द्वारा बूडढे नाले में कुड़ा गिरने से रोकने के नाम पर लगाई करोड़ों की जालियों के डिजाइन पर पहले ही दिन से सवाल खड़े हो रहे हैं, अब यह जालियां बूडढे नाले की सफाई में अड़ंगा डाल रही हैं। यह बात डी.सी. साक्षी साहनी द्वारा पानी की निकासी न होने की समस्या का समाधान करने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचने के दौरान सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक डी.सी. ने करीब दो महीने पहले मीटिंगो के दौरान व लिखित रूप में ऑर्डर जारी करने के बावजूद अब तक बूडढे नाले की सफाई का काम पूरा न होने को लेकर नाराजगी जताई है। हालांकि नगर निगम अधिकारियों द्वारा बूडढे नाले की सफाई के लिए जोन वाइस लगाई गई पोक लेन मशीनें, जे सी बी व टिप्परो के रेगुलर काम करने का दावा किया गया हैलेकिन साथ ही यह मुद्दा भी उठाया गया है। बूडढे नाले में कुड़ा गिरने से रोकने के नाम पर स्मार्ट सिटी मिशन के फंड में से लगाई गई करोड़ों की जालियां अब सफाई में अड़ंगा डाल रही हैं।
यह बात डी.सी. ऑर्डर पर ताजपुर रोड के साथ लगते एरिया में बूडढे नाले के किनारे पर जायजा लेने पहुंचे जोनल कमिश्नर नीरज जैन की विजिट के दौरान भी सामने आई। जहां किनारे लगी जालियों के ऊपर से पोकलेन मशीनों के जरिए बूडढे नाले की सफाई करने में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए फील्ड स्टाफ को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है।