हठूर : कनाडा के ब्रैम्पटन में एक भयानक सड़क हादसे में लुधियाना जिले के गांव मल्लाह की युवती खुशप्रीत कौर समेत तीन पंजाबी लड़कियों की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव मल्लाह के चमकौर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी खुशप्रीत कौर (23) पिछले साल 16 अगस्त 2023 को स्टूडेंट वीजा पर कनाडा के ब्रैम्पटन में अपनी बड़ी बहन नवप्रीत कौर के पास गई थी। बीते दिनी खुशप्रीत कौर पांच अन्य छात्रों के साथ कंपनी की गाड़ी में बैठकर काम पर जा रही थी, तभी रास्ते में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मृतक बच्ची के पिता चमकौर सिंह के मुताबिक हादसा देखकर गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी से कूद गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिरकर एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे के दौरान खुशप्रीत कौर मल्लाह समेत तीन लड़कियों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर से मल्ला गांव में शोक की लहर है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।