जालंधर : शहर में चोरी व लूट की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बेखौफ चोर बिना पुलिस के डर के दिन दिहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मुताबिक, कंपनी बाग चौक के पास दिन दिहाड़े Imperial Medical Hall में लुटेरों ने तेजधार हथियारों से चोरी को अंजाम दिया इस दौरान जानकारी देते हुए पीड़ित नरेश ने बताया कि दो युवक दुकान पर आए और तेजधार हथियार के बल पर 45 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सूचना मिलते मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लुटेरे स्पलेंडर मोटरसाइिल पर सवार होकर आए। इस दौरान दुकान पर ग्राहक कम थे। दोनों लुटेरों में एक ने तेजधार हथियार निकाल लिए और दूसरे ने कहा कि उसके पास पिस्तौल भी उसे फायरिंग करने पर मजबूर न करें। देखते ही देखते वही गले में पड़ी नकदी लेकर फरार हो गए। दिन दिहाड़े हुए इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े होते हैं

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।