MLA-RAMAN-ARORA

 जालंधर: पंजाब के जालंधर  में आम आदमी पार्टी  के विधायक रमन अरोड़ा ने एक निजी रिजॉर्ट में घुसकर शराब पी रहे थाना पतारा के मुलाजिमों को पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटनाक्रम बीते शनिवार देर रात यानि कल की बताया जा रहा है।

होशियारपुर हाईवे पर स्थित एक निजी रिजॉर्ट के अंदर शराब पी रहे थे। उन्हें वहां पर बुलाया नहीं गया था, मगर वह फिर भी वहां पर आ गए थे। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। शराब पी रहा मुलाजिम देहात पुलिस में तैनात एएसआई केवल सिंह था।

आप विधायक रमन अरोड़ा ने बातचीत में एएसआई केवल सिंह ने कहा- वह उक्त रिजॉर्ट में सिक्योरिटी के लिए आए थे। हम कुल पांच लोग यहां पर हैं। इस दौरान आसपास के लोग और विधायक के साथ आए लोग उक्त मुलाजिम की वीडियो बना रहे थे।

वहीं, विधायक के साथ आए लोगों ने कहा- एएसआई द्वारा लोगों को शराब के नशे में धक्के मारे गए। एएसआई अपना फोन विधायक के लोगों से मांगता रहा और आग्रह करता रहा, मगर आरोप था कि वह नशे में था, जिसके चलते उसका फोन नहीं दिया गया।

एएसआई ने आगे कहा कि हमें आदेश हुए थे कि उक्त प्रोग्राम में विधायक रमन अरोड़ा ने आना है, इसलिए हम यहां आए हैं। इस विधायक और उनके लोगों ने कहा- मेरे पास अपनी निजी सिक्योरिटी है और अगर सिक्योरिटी करनी थी तो बाहर करते अंदर आकर शराब पीने का कोई तुक नहीं था।

एएसआई ने कहा- मेरा फोन छीना गया था। साथ ही इस दौरान एक दूसरे मुलाजिम से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह पुलिस लाइन से आए हैं। जिसके बाद फिर एएसआई ने कहा- हमें सूचना मिली थी कि ये प्रोग्राम शिवसेना के किसी नेता था, इसलिए हम यहां पहुंचे हैं।

वहीं, मौके पर मौजूद आप विधायक रमन अरोड़ा तुरंत एसएसपी अंकुर गुप्ता से बातचीत की और उन्हें सारे घटनाक्रम के बारे में बताया। विधायक ने एसएसपी गुप्ता ने कहा- आपके पांच मुलाजिम बिना बुलाए रिजॉर्ट में आए हैं और वह शराब पी रहे हैं।

होशियारपुर हाईवे पर ये रिजॉर्ट स्थित है। परिवार के साथ मुलाजिमों द्वारा बदसलूकी गई और जिनका प्रोग्राम था, उन्हीं को धक्के मारे गए। सभी नशे में धुत्त हैं। जिसके बाद एसएसपी ने तुरंत मौके पर थाना पतारा के इंचार्ज को भेजा और मामले में उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।