
स्थानीय ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर में सत्र 2024-25 के लिए नव प्रवेशित स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए आयोजित दो दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम – स्वागतम – सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ट्रिनिटी कॉलेज की परंपरा है कि कॉलेज में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों को कॉलेज के प्रदर्शन और माहौल के बारे में जानकारी देने के लिए हर साल एक इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में होली ट्रिनिटी रीजनल मेजर सेमिनरी के रेजिडेंट प्रोफेसर रेव. फादर रोबिन आजाद जी विशेष रूप से पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति संगीत से हुई। इसके बाद कंप्यूटर विभाग के प्रमुख जेसी जूलियन ने अपने भाषण के माध्यम से सभी का इस कार्यक्रम में स्वागत किया। रेव फादर रोबिन आज़ाद जी ने इस कार्यक्रम को तैयार करने के लिए बधाई देते हुए अपने विद्यार्थियों को जीवन में सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दो दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम में छात्रों के लिए आइस ब्रेकिंग सेशन, कॉलेज विजन, मिशन, लक्ष्य निर्धारण, व्यक्तित्व विकास पर विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों के दौरान डॉ. नीतू खन्ना, सहायक प्रोफेसर जेसी जूलियन, डॉ. रेखा, सहायक प्रोफेसर सिम्पी, सहायक प्रोफेसर स्मृति , सहायक प्रोफेसर करणवीर, सहायक प्रोफेसर नंदिता, सहायक प्रोफेसर रूपिंदर कौर, सहायक प्रोफेसर राजिंदर कौर, सहायक प्रोफेसर जतिन ठाकुर, सहायक प्रोफेसर जसविंदर, सहायक प्रोफेसर अंजू सहायक प्रोफेसर साक्षी और श्री जतिन विभिन्न क्लबों, सेलों तथा विषयों के बारे में जानकारी दी। अंत में कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. नीतू खन्ना ने सभी को इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक रेव. फादर पीटर कवुमपुरम जी, ट्रिनिटी कॉलेज के सहायक निदेशक रेव फादर एंथोनी जोसेफ जी, सहायक निदेशक ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज फादर जिबू जोसेफ जी, ट्रिनिटी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. अजय पराशर, रेव. सिस्टर रीता जी, रेव सिस्टर प्रेमा जी, कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. नीतू खन्ना, तथा सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।