
जालंधर :जालंधर वेस्ट में 10 जुलाई को हुए विधानसभा के उपचुनाव में जनता जनार्दन ने बड़े मार्जिन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को विजयी बनाया था। वही अब उनको सम्मानित करने के लिए लोग समारोहों का आयोजन कर रहे हैं। इसी के उपलक्ष्य में आज वार्ड नं 45 के अंतर्गत आते मुहल्ला न्यू गोबिंद नगर में मनोहर लाल कुंद्रा, सुनील शूर तथा राकेश सागर की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक मोहिंदर भगत के पहुंचने पर उनका स्वागत फूल मालाएं पहनाकर किया गया। मोहिंदर भगत ने कहा कि जालंधर वैस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतहासिक जीत दर्ज की है। जनता ने आम आदमी पार्टी की नीतियों को स्वीकार करते हुए उस पर जीत की मोहर लगाई है। पंजाब की जनता मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से संतुष्ट है। उपचुनाव में जीत के लिए जालंधर वैस्ट के लोगों का धन्यवाद और आप के कार्यकर्तायों का भी धन्यवाद, जिन्होंने कड़ी मेहनत करके जालंधर वैस्ट सीट आम आदमी पार्टी की झोली में डाली है। इस सम्मान समारोह में मोहिंदर भगत ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है , उन्होंने कहा कि वह दिन रात जालंधर वेस्ट की जनता के लिए उपलब्ध है। इस समारोह में स्टेज का कार्यभार प्रदीप खुल्लर द्वारा संभालते हुए विधायक मोहिंदर भगत तथा उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया गया। इस मौके मनोहर लाल कुंद्रा, अमित कुंद्रा,मोनू कुंद्रा, राकेश सागर, सुनील शूर, विशाल शूर,वरुण सज्जन ब्लाक प्रधान,राजू कलसी,राज कुमार, पवन हंस, राकेश महाराज, डीएवी युनिवर्सिटी के डीन राज कुमार राजू,नंद लाल भगत,कालू, अशोक चौहान, सुभाष चौहान,पवन हंस,निर्मल मनकोटिया, कुमार कुंद्रा,भीरी कुंद्रा,बिल्ला कुंद्रा एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासियों ने मोहिंदर भगत का स्वागत करते हुए जीत की बधाईयां दी।