लुधियाना: नैशनल हाईवे 44 के साथ लगते हल्का पूर्वी और उतरी के निवासियों को हाईवे की सड़क पार करने में पिछले लंबे समय से आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए दोनों हल्कों के विधायकों दलजीत सिंह ग्रेवाल व मदन लाल बगगा ने कदम बढ़ाए हैं जिन्होने इस मामले को राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क व राजमर्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। सांसद अरोड़ा ने दोनों विधायकों द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को पूरे विस्तार के साथ केंद्रीय मंत्री गडकरी के सामने रखा और जनता को आ रही इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग रखी। अरोड़ा ने जी.टी रोड पर यातायात समस्या की तरफ मंत्री का ध्यान दिलवाया।उन्होने दोनों विधायकों के मैमोरंडम सौंपते हुए कहा कि यह समराला चौंक व कासाबाद जालंधर बाईपास के मध्य अतिरिक्त भारी एवं हल्के वाहनों के लिए अंडरपास की सखत जरूरत को उजागर करते हैं। उन्होने शेरपुर रोड से जालंधरबाईपास तक एलीवेटिड रोड बनाने की सिफारिश भी केंद्रीय मंत्री से की ताकि मौजूदा समय में हो रहे हादसों एवं जान माल के नुकसान से बचा जा सके। विधायक बगगा व ग्रेवाल ने बताया कि सांसद अरोड़ा की अगुवाई में आयोजित इस मीटींग में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बड़े ध्यान से उनकी बात को सुना उसका परेशानी का हल निकालने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने बताया कि हलका पूर्वी व उतरी का अधिकांश इलाका मुख्य हाईवे के साथ लगता है, जिससे इलाके के लोगों को सड़क पार करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सांसद संजीव अरोड़ा से बातचीत की गई। सांसद अरोड़ा ने इन इलाकों का दौरा कर इस मांग को जायज़ ठहराया और केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलने का समय मांगा था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।