चंडीगढ़: 100 से अधिक संगीन मामलों में संलिप्त गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का विवादित इंटरव्यू खरड़ के सी.आई.ए. स्टाफ में हुआ था। इसका खुलासा हाईकोर्ट द्वारा गठित 2 सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट में हुआ है जोकि हाईकोर्ट में पेश कर दी गई है। डी.जी.पी. प्रबोध कुमार ने कोर्ट में ऑनलाइन पेश होकर इसकी पुष्टि की थी।

रिपोर्ट के अनुसार जब लॉरेंस को एक जेल से दूसरी जेल ले जाया जा रहा था, उस वक्त उसका खरड़ के सी.आई.ए, स्टाफ में ले जाकर ऑनलाइन इंटरव्यू करवाया गया। यह इंटरव्यू एक निजी टी.वी. चैनल पर प्रसारित हुआ था। उसका दूसरा इंटरव्यू राजस्थान के जयपुर से रिकॉर्ड किया गया था, जब लॉरेंस को ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर ले जाया गया था। जस्टिस अनुपिंद्र सिंह पर आधारित बैंच ने कोर्टमित्र एडवोकेट तनु बेदी की एप्लीकेशन पर राजस्थान सरकार को राज्य में मुख्य सचिव के मार्फत पार्टी बना लिया है और अगली सुनवाई पर राजस्थान के एडवोकेट जनरल को वीडियो कांफ्रेंसिंग की मार्फत कोर्ट में पेश रहने को कहा गया है। मामले की अगली सुनवाई 5 सितम्बर को होगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।