आज जालंधर के सभी क्लब्स के प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, रीज़न तथा जोन चेयरमैन की मीटिंग यहां के एक होटल में आयोजित की गई। इस मीटिंग में सभी सदस्यों से शामिल लीडरशिप ने अनुरोध कर फैसला किया कि इस वर्ष जालंधर के सभी क्लब्स के लीडर व सदस्य स्वतन्त्रता दिवस इकट्ठे मिल -जुल कर वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली एन के महेंद्रू की अध्यक्षता में मनायेंगे।
इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए एली एन के महेंद्रू ने कहा कि ध्वजारोहण के पश्चात सभी एली लीडरों तथा सदस्यों के लिए अल्पाहार का उचित प्रबंध होगा।
मीटिंग में एली संदीप कुमार वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर -1, एली जी एस जज चार्टर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, जी डी कुंद्रा एसिस्टेंट गवर्नर, कुलविंद्र फुल डी सी एस, संजीव गम्भीर एडवाइजर वीडीजी 1, राजिंदर आनन्द रीज़न चेयरमैन, राकेश चावला रीज़न चेयरमैन, मंदीप सिंह सोहेल, प्रमोद आनन्द, पी के गर्ग सचिव तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।