
जालंधर, 09 अगस्त: सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बी.एड) सेमेस्टर-4 का रिजल्ट गुरु नानक देव
यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित कर दिया गया है। इस रिजल्ट से कॉलेज के छात्र छात्राओं का यूनिवर्सिटी
रिजल्ट्स में बहुत बढ़िया प्रदर्शन रहा। कॉलेज प्रिंसिपल अलका गुप्ता ने कहा कि इसका सारा श्रेय
कॉलेज के विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों की कड़ी मेहनत और ग्रुप प्रबंधन के सहयोग को जाता है।
अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में छात्रा महक खन्ना ने 1332 अंक प्राप्त कर
विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अपना स्थान सुरक्षित किया। छात्रा जगदीप कौर ने 1304, समृद्धि
शर्मा ने 1303, रमनदीप कौर ने 1296, बर्लिन कौर ने 1284, मानसी चौहान ने 1284, चाहत जैन ने
1278, रमनप्रीत कौर ने 1275 अंकों के साथ विशिष्टता हासिल की है। महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस मौके पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन
संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी।