एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर में दो दिवसीय कौंपींटैंसी बेस्ड एसेसमेंट सी.बी.एस.ई. वर्कशॉप करवाई गई जिसमें शिक्षाविद रिसोर्स पर्सन श्री सुनील कुमार( टीजीटी मैथ्स) गोबिंदगढ़ पब्लिक स्कूल तथा सुश्री मीनू ढींगरा( टीजीटी मैथ्स) एपीजे स्कूल जालंधर द्वारा सभा को संबोधित किया गया । स्कूल के प्रिंसिपल श्री कमलजीत सिंह रंधावा जी ने अतिथि गणों को पौधा तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया। वर्कशॉप में सभी शिक्षक गणों को विद्या के सूक्ष्म भेदों से परिचित करवाया गया ।प्रश्न पत्र का प्रारूप,विद्यार्थी के मानसिक स्तर के अनुरूप शिक्षा एवं अध्ययन की बारीकियां के बारे बताया गया ।
इस समय स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कमलजीत सिंह रंधावा, हेडमिस्ट्रेस तथा एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्रीमती संगीता भाटिया,के.जी. विंग इंचार्ज श्रीमती सुखम , सीबीएसई कोऑर्डिनेटर श्रीमती इंद्रप्रीत कौर तथा सेकेंडरी कोऑर्डिनेटर श्री सतविंदर सिंह जी भी मौजूद रहे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।