● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली की अध्यक्षता में
सामाजिक-विज्ञान विभाग द्वारा पहली से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित करवाई गईं विभिन्न
गतिविधियों के द्वारा विभाजन की त्रासदी बताने के साथ-साथ अपनी गौरवशाली विरासत से भी अवगत
कराने के अवसर प्रदान किए गए। ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को
वर्ष1947 के विभाजन की विभीषिका से संबंधित एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति Pदिखाई गई,जिसके माध्यम से
उन्होंने इस त्रासदी के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के सभागार में
विद्यार्थियों ने अपने अतीत की घटनाओं से जुड़ते हुए देशभक्ति के गीत गाए। झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के
चित्र बनाकर विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों से सभागार को गुंजायमान कर दिया। इस विभीषिका का
स्मरण करते हुए विद्यार्थियों ने अपनी राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया तथा राष्ट्रगान गाकर
गतिविधियों का समापन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने इन गतिविधियों में भाग लेने वाले सभी
विद्यार्थियों के साथ मिलकर 1947 के विभाजन-विभीषिका से पीड़ित देशवासियों को याद करते हुए अपनी
संवेदना प्रकट की।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती रमनदीप
(उपप्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उपप्रधानाचार्या) ने भी इस त्रासदी में पीड़ित परिवारों
को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।