जालंधर, 14 अगस्त 2024। जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने आज सोशल मीडिया पर लाइव होकर आम आदमी पार्टी सरकार के कामों की पोल खोल कर रख दी। सुशील रिंकू ने कहा कि बस्तियात इलाके में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए विधायक रहते उन्होंने स्टार्म सीवरेज प्रोजैक्ट लगाया था। जिससे भारी बारिश के बाद भी इलाके में पानी नहीं भरता था।

रिंकू ने कहा कि आज हालत यह है कि स्टार्म सीवरेज प्रोजैक्ट की देखभाल करने वाला कोई नहीं। सरकार के पास वहां लगे जैनरेटर में डीजल भरवाने के पैसे नहीं है। जिसका खामियाजा बस्तियात इलाके समेत जालंधर शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बस्तियात इलाके समेत शहर के निचले इलाके में थोड़ी बारिश के बाद के सीवरेज का गंदा पानी कई दिनों तक भरा रहता है।

सुशील रिंकू ने कहा कि वे जब विधायक थे, तो मानसून से पहले इलाके में सीवरेज की सफाई के लिए अफसरों को साथ लेकर काम करवाते थे। बारिश में मौके पर जाकर पंप चलवाते थे। लेकिन आज न तो सरकार काम कर रही है और न ही उनके अफसर दफ्तरों से निकलना चाहते हैं, जिससे शहर की जनता दुखी है।

सुशील रिंकू ने कहा कि इस प्रोजैक्ट में सरकार का करोड़ों रुपए लगे हैं, यह रुपया लोगों का है। लेकिन हालत यह है कि इस रुपए से जो प्रोजैक्ट लगाए गए, उसे चलाया ही नहीं जा रहा है। न तो प्रोजैक्ट की मानीटरिंग हो रही है न ही देखभाल, जिससे बारिश के बाद पानी दुकानों में भर रहा है। लोगों का कारोबार ठप हो गया है।

सुशील रिंकू ने कहा कि साल 2021 में 120 फुटी रोड पर प्रोजैक्ट कंपलीट हो गया था। तीन साल हो गए हैं, ठेकेदार नगर निगम के अफसरों को इस प्रोजैक्ट को हैंडओवर करने के लिए कई बार गुजारिश कर चुका है, लेकिन नगर निगम के अफसर इस प्रोजैक्ट को अपने हाथ में नहीं ले रहे हैं। करोड़ों रुपए से बना यह प्रोजैक्ट बेकार हो रहा है।

रिंकू ने कहा कि उप चुनाव में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया था कि जालंधर में रहकर सभी दफ्तरों के कामों में सुधार लाएंगे। लेकिन कोई काम नहीं हुआ। रिंकू ने कहा कि तहसील, नगर निगम, पीएसपीसीएल समेत सरकारी दफ्तरों का बुरा हाल है। पब्लिक को परेशान किया जाता है, पब्लिक का कोई काम नहीं होता।

सुशील रिंकू ने कहा कि अगर समय रहते सीवरेज की सफाई हो जाती तो लोगों को घरों और दुकानों में गंदा पानी नहीं भरता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी दफ्तर खोलने से कोई समस्या हल नहीं होगी, उसे हल करवाने के लिए अफसरों को फील्ड में काम करवाना होगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करते हुए सुशील रिंकू ने कहा कि स्थानीय निकाय मंत्री जालंधर शहर से हैं, लेकिन शहर का हाल बेहाल है। कम से कम अफसरों को एक्टिव करो, जिससे शहर की बेसिक समस्या दूर हो सके।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।