
जालन्धर
15 अगस्त 2024 को केंद्रीय विद्यालय सूरानुस्सी में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपांशु नागर, मनोनीत अध्यक्ष ने ध्वजारोहण करके की । विद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉक्टर पाली शाह ने उनको पौधे का उपहार देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को आने वाले देश का भविष्य बताते हुए सबको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा साथ ही साथ उन्होंने अपने आसपास के वातावरण की स्वच्छता तथा जल को बचाने पर भी जोर दिया। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय प्रांगण में पधारे सभी लोगों का मन मोह लिया। छात्रों ने देशभक्ति से ओत -प्रोत प्रस्तुतियां दीं जिसमें प्राथमिक विभाग से इशानी की कविता ,सेकेंडरी विभाग से अनमोल शर्मा द्वारा गाया गया वंदेमातरम गीत ,तालिशा की काव्य प्रस्तुति एवं ‘विभाजन विभीषिका’ पर आधारित लघु नाटिका इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय डॉ. पालीशाह जी द्वारा मिष्ठान्न वितरण के साथ इस भव्य कार्यक्र