
जालंधर/
केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा ने पौधरोपण कर पार्टी सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिवस मनाया।
विधायक श्री अरोड़ा ने पुलिस डिवीज़न नंबर 4 में पौधरोपण करने के पश्चात कहा कि आज आधुनिक भारत के क्रांतिवीर अरविंद केजरीवाल जी का जन्मदिन है, जिन्होनें अपने गवर्नेंस मॉडल से दिल्ली की दशा-दिशा बदल दी। अपनी ईमानदारी की राजनीति से दिल्ली के व पंजाब के लोगों को नई उम्मीद दी।
विधायक श्री अरोड़ा ने कहा कि माननीय श्री केजरीवाल जी ने भारतीय राजनीति को बदल कर एक बार फिर साबित कर दिया कि असाधारण साहस वाला एक साधारण व्यक्ति भी क्रांति का नेतृत्व कर सकता है। श्री केजरीवाल सत्य और न्याय के लिए एक अजेय शक्ति हैं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम एक ऐसे देशभक्त और क्रांतिकारी नेता के सिपाही हैं जिसने तानाशाह के सामने घुटने टेकने के बजाय जेल जाना चुना। वो आज एक झूठे मामले में सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों के चहेते मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व हमारे मार्गदर्शक जल्द ही जेल से बाहर आयेंगे। उन्होंने अरविंद केजरीवाल जी के संकट जल्द दूर करने के लिए श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना भी की।
इस अवसर पर पुलिस डिवीज़न नंबर 4 के एसएचओ हरदेव सिंह सहित हरदेव सिंह, सतविंदर सिंह सैनी, हनी भाटिया, सूरज, संदीप पाहवा, राजिंदर सिंह राजा, दीपक अरोड़ा, सुरिंदर दानी आदि मौजूद थे।