
नवांशहर: पंजाब के नवांशहर विधानसभा क्षेत्र में स्थित भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली रकासन में एक भव्य तीर्थ स्थल का निर्माण किया जाएगा। इस प्रस्ताव को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि वह स्वयं इस ऐतिहासिक स्थल पर नतमस्तक होना चाहते हैं। यह जानकारी पंजाब भाजपा के उप प्रधान और श्री आनन्दपुर साहिब लोकसभा इंचार्ज डॉ. सुभाष शर्मा ने दी।
डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिल कर रकासन में भव्य तीर्थ स्थल निर्माण के लिए इस स्थान को प्रसाद स्कीम में लेके आने का निवेदन किया था। इस निवेदन पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि गंजेद्र सिंह शेखावत खुद 22 अगस्त को भगवान परशुराम जी के इस ऐतिहासिक स्थान पर नतमस्तक होंगे। डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि इस संबंध में रकासन मंदिर कमेटी, गांव की पंचायत और ब्रह्म सभा नवांशहर की और से श्री गजेंद्र शेखावत के आगमन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में बृज रस अनुरागी पूर्णिमा जी ( पूनम दीदी ) वृंदावन धाम , जी की भजन संध्या से भक्ति के लहर बहेगी । इस अवसर पर बढ़ी संख्या में संत समाज भी अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुँचेगा । 22 अगस्त को होने जा रहे इस कार्यक्रम में सुभाष शर्मा ने समाज के सभी लोगों से बढ़-चढ़ हिस्सा लेने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का पूरा जीवन अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का रहा है