श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में श्री बलदेव जी के आविर्भाव व श्री श्री राधा गोविन्द देव जी की झूलन यात्रा विश्राम दिवस के कार्यक्रम में संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्थी दास, कन्हाई दास, राजेश शर्मा, राधावल्लभ, सुरेश कुमार, अंबरीश, जगन्नाथ, गौर व शाश्वत गुप्ता ने मंगलाचरण गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से की । राधे गोविंद- राधे गोविंद राधे – राधे, कृष्ण गोविंद- गोविंद हे गोपाल नंदलाल संकीर्तन के साथ श्री राधा माधव जी के विजय विग्रह गर्भ मंदिर से सुगंधित पुष्पों व सोने, चांदी अथवा विभिन्न प्रकार के आभूषणों से सुसज्जित विशाल झूले में विराजमान किए गए ।

केवल कृष्ण जी ने बलदेव पूर्णिमा तिथि का महत्व बताते हुए कहा कि जयदेव गोस्वामी जी के द्वारा वर्णन किए गए दस अवतारों में बलदेव जी का आठवां अवतार है। बलदेव जी का अवतार भी दिव्य है – बलराम जी अपने हाथों में हल और गदा धारण करते हैं। जिस प्रकार बीज बोने के लिए खेत को हल से खेत जोता जाता है, उसी प्रकार बलदेव जी हमारे हृदय रूपी खेत को भक्ति के बीज प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं, और अपनी गदा से वे भक्ति विरोधी प्रवृत्तियों को वश में करके हमें भगवान के प्रति समर्पित होने में मदद करते हैं।

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा जी ने *झूला पडो रे कदंब की डार झूलावे ब्रज नारी, पड़ गए झूले सावन ऋतु आई रे* व हरे कृष्ण महामंत्र द्वारा चार दिवसीय झूलन महोत्सव को विश्राम दिया।

राजेश शर्मा ने बताया कि आज मंदिर के पूर्व स्तंभ और हमारे शिक्षा गुरु श्री राम भजन पांडे जी की भी प्रकट तिथि है । इस अवसर पर उनके द्वारा किए गए कार्यों को विशेष रूप से याद किया गया ।

मंदिर के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 25 अगस्त रविवार को मंदिर प्रांगण से सुबह 6 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जोकि नाम संकीर्तन करते हुए मंदिर आसपास के क्षेत्रों से होती हुई 8 बजे वापिस मंदिर में विश्राम होगी ।

कार्यक्रम में नरेंद्र गुप्ता, राममिलन पांडे, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, गुरुवरिंदर, राजन गुप्ता, सत्यव्रत गुप्ता, हेमंत थापर, अश्विनी मिंटा, मनीष अग्रवाल, चेतन दास, दीपक बांसल, जतिन बांसल शशि भूषण, नीरज कोहली, केशव अग्रवाल, विजय मक्कड़, पारस खन्ना, विजय सग्गड़, राजिंदर लूथरा, मानव गुप्ता, अजय अरोड़ा, संजीव खन्ना, आकाश मल्होत्रा, अरुण गुप्ता, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, ललित अरोड़ा, गोपाल अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, मनीष वर्मा, आशीष रमन, नरिंद्र कालिया व अन्य शामिल हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।