नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेता यूक्रेन नेशनल म्यूजिम पहुंचे, जहां दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से करीब 10 घंटे तक ट्रेन में सफर कर यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. 1991 में सोवियत संघ से अलग होकर एक आजाद मुल्क बनने के बाद यूक्रेन की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. हर कोई इस यात्रा को यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग से जोड़कर देख रहा है. दुनिया में इस बात पर चर्चा है कि पीएम मोदी इस युद्ध को खत्म कराने की दिशा में अहम पहल कर सकते हैं. क्योंकि भारत का रूस के साथ भी बहुत अच्छा संबंध है. बीते माह ही पीएम मोदी ने रूप की यात्रा की थी और उन्होंने मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के सामने युद्ध खत्म करने की अपील की थी.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।