
आज 11 सितंबर 2024 को ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर में एन.सी.सी. और एन.एस.एस विंग के संयुक्त सहयोग से विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों और नियमों के अनुपालन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब पुलिस के ट्रैफिक एजुकेशन सेल जालंधर से आए शमशेर सिंह, स. रणजीत सिंह, श्री युक्ता सहोता और श्रीमती मनप्रीत कौर जी विशेष रूप से पहुंचे। एन सी सी कार्यक्रम अधिकारी लेफ्टिनेंट नवोदिता बम्मी ने अपने शब्दों से सभी का कार्यक्रम में स्वागत किया। इसके बाद विद्यार्थियों को ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ के तहत यातायात नियमों की जानकारी एवं अनुपालन की जानकारी दी गई। इसमें विद्यार्थियों को यातायात नियमों के अनुसार हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन निरीक्षण, दस्तावेज पूरे करना, पार्किंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना आदि के बारे में बड़े ही प्रभावी ढंग से जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की मौत हो जाती है, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहें और उन पर अमल करें। सीनियर सेकेंडरी विंग हेड गर्ल मुस्कान ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया। ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के निदेशक रेव. फादर पीटर कावामपुरम जी, ट्रिनिटी कॉलेज के सहायक निदेशक फादर एंथोनी जोसेफ जी, ट्रिनिटी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. अजय पराशर, रेव सिस्टर रीता जी, कॉलेज कैबिनेट एवं छात्र कल्याण प्रकोष्ठ की समन्वयक सहायक प्रोफेसर निधि शर्मा, एन.सी.सी समन्वयक लेफ्टिनेंट नवोदिता, एन एस एस विंग समन्वयक सहायक प्रो. करणवीर, सभी शिक्षकगण एवं 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।