चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में आज शाम हुए ब्लास्ट को लेकर नया खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के सैक्टर 10 स्थित जिस कोठी पर बम धमाका हुआ है, वह पंजाब पुलिस के एक पूर्व आफिसर की बताई जा रही है। वहीं घटनास्थल पर सी.सी.टी.वी. को चैक करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि ब्लास्ट करने वाले संदिग्ध आटो में आए थे। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी का कहना है कि आज शाम 5.30 उन्हें सूचना मिली कि चंडीगढ़ के सैक्टर 10 में जोरदार ब्लास्ट हुआ है, जिसके बाद वह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे देखा कि एक प्रैशर टाइप ब्लास्ट हुआ है, जिस कारण घर के शीशे व गमले टूट गए हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल इस मामले में आगे की तफ्तीश जारी है। हमारी टीमें सुराग जुटा रही हैं। जो भी इस बारे नई अपडेट होगी, अवगत करवा दिया जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।