जालंधर: श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के आयोजन को लेकर मंदिर के प्रधान श्री अमित चड्डा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई । मंदिर के महासचिव श्री राजेश शर्मा ने बताया कि इस बार कार्तिक मास के अवसर पर प्रभात फेरी 14 अक्टूबर को पाशांकुशा एकादशी से लेकर 12 नवंबर को देवोत्थान एकादशी तथा अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौडीय मठ के संस्थापक नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद 108 श्री श्रीमद भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज जी की प्रकट तिथि तक निकलेगी । प्रभात फेरिया शहर के विभिन्न विभिन्न स्थानों से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी का समय प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक का होगा। रविवार को प्रभातफेरी 7:30 बजे तक होगी। प्रभात फेरी में पालकी की सेवा गुरुवरिंदर, मनीष वर्मा , निशु गुप्ता तथा प्रेम चोपड़ा करेंगे और वैष्णव सारे रास्ते शंखनाद करते हुए चलेंगे । उन्होंने बताया की कार्तिक मास में ठाकुर जी और वृंदा देवी के सामने दीपदान का बहुत महात्म्य है । मंदिर में सबके लिए दीपदान की व्यवस्था की जाएगी ।

कार्तिक मास में मंदिर में सायं 6:00 बजे संध्या आरती होगी। रात्रि 7:15 बजे से 9:15 बजे तक शहर श्री हरिनाम संकीर्तन व श्रीमद् भागवत में से श्री गजेंद्र मोक्ष का पाठ भी होगा ।

बैठक में केवल कृष्ण, नरेंद्र गुप्ता, अजीत तलवाड़, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, हेमंत थापर, राजन गुप्ता, प्रेम चोपड़ा, अजय अरोड़ा, अशोक भाटिया, दीपक बंसल, राकेश चोपड़ा, संजय पांडे, जतिन बंसल, राजेश कालरा , ललित अरोड़ा, संजीव बांसल, राजेश खन्ना, विजय सग्गड़, राजेंद्र लूथरा, सुरेश कुमार, गोपाल कृष्ण, विजय मक्कड़, दिनेश शर्मा, राजेश खन्ना, अरुण सचदेवा, राजकुमार, विजय कुमार, मणि महेश, धीरज कश्यप, संजीव खन्ना, केशव चोपड़ा गौरव मिगलानी और अन्य उपस्थित थे ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।