फगवाड़ा (शिव कौड़ा) लायंस इंटरनैशनल 321-डी की नवगठित लायंस क्लब फगवाड़ा चैंपियन के प्रधान लायन संजीव सूरी ने अपने विवाह की वर्षगांठ स्थानीय लोहा मंडी रोड पर छोले-कुलचे का लंगर लगा कर मनाई। लंगर का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रशपाल सिंह बच्चाजीवी और डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह कंग एम.जे.एफ. ने करवाया। इस दौरान लायन संजीव सूरी को शुभकामनाएं देने के लिये जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने लायन सूरी के इस प्रयास की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि अपनी खुशी के अवसरों को समाज सेवा को समर्पित करते हुए दूसरों के साथ सांझा करना बहुत ही बढिय़ा और प्रेरणादायक बात है। लायन बच्चाजीवी ने भी लायंस क्लब फगवाड़ा चैंपियन के प्रधान को शुभकामनाएं देते हुए प्रयास को सराहनीय बताया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन गुरदीप सिंह कंग ने समूह क्लब सदस्यों को लायन संजीव सूरी से प्रेरणा लेकर इसी तरह अपनी खुशी को दूसरों संग बांटने का संदेश दिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।