फगवाड़ा (शिव कौड़ा) लायंस क्लब फगवाड़ा विश्वास द्वारा इंस्टालेशन सेरेमनी एवं चार्टर नाइट का आयोजन किया गया। इसी के साथ रिजन चेयरमैन लायन चमन लाल और जोन चेयरमैन लायन इंद्रजीत की आधिकारिक विजिट भी करवाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लायंस 321-डी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रछपाल सिंह बच्चाजीवी उपस्थित रहे। उन्होंने क्लब की समाज सेवी गतिविधियों की सराहना करते हुए उपस्थित सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया। इसी बीच इंस्टालेशन ऑफिसर के तौर पर वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 लायन जी.एस भाटिया ने क्लब अध्यक्ष लायन हरविंद्रजीत सिंह और उनकी टीम को वर्ष 2024-25 के लिए शपथ दिलाई। साथ ही नए सदस्य लायन नगिंदर सिंह ने भी शपथ दिला कर क्लब में शामिल करवाया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बच्चाजीवी ने जहां रिजन चेयरमैन लायन चमन लाल, जोन चेयरमैन लायन इंद्रजीत और लायन सुशील शर्मा को डीसीएस (प्रोजेक्ट) के नियुक्ति पत्र बांटे वहीं लायन बलविन्द्र सिंह को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (स्पोर्ट्स) का नियुक्ति पत्र दिया। जबकि लायन चमन लाल और लायन बलविन्द्र सिंह को एमजेएफ बनने पर शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब फगवाड़ा विश्वास लायंस इंटरनेशनल 321-डी की उन चुनिंदा क्लबों में शामिल है जो एक ही समय में सफलता पूर्वक चार प्रोजेक्ट कर सकती है। इस अवसर पर लायन रवि मंगल प्रोजेक्ट चेयरमैन इंस्टालेशन एंड चार्टर नाइट, लायन अश्वनी शर्मा सचिव, लायन प्रदीप सिंह, लायन मोहन सिंह कोहली, लायन अवतार सिंह, लायन कंवरजीत सिंह, लायन सुखजीत सिंह समरा, लायन राजेश कुमार, लायन आशु मारकंडा रिजन चेयरमैन, लायन जुगल बवेजा अध्यक्ष लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी आदि उपस्थित थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।