
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने ‘पंजाब स्कूल गेम्स’ के अंतर्गत होने वाली विभिन्न खेलों में भाग लिया। एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर, जालंधर में विद्यालय की छात्राओं की टीम ने ज़ोन-4 इंटर स्कूल कबड्डी (नेशनल स्टाइल) टूर्नामेंट में U-17 आयुवर्ग के अंतर्गत उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपना कौशल दिखाया। जोशपूर्वक प्रदर्शन के साथ छात्राओं ने अपने प्रदर्शन के आधार पर पहला स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं ने ‘इंटर ज़ोन डिस्ट्रिक्ट लेवल कबड्डी टूर्नामेंट’ में भाग लेने की पात्रता प्राप्त की।
● श्रीमान परमिंदर वसरन, सरदार निर्मलजीत सिंह, कोच निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), डॉ. श्रीमती सुमन ज्योति (ट्रस्टी एवं मेंबर ऑफ़ मैनेजिंग कमेटी) और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने
सबका मनोबल बढ़ाते हुए उनकी सराहना की।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विजेता छात्रओं को शुभकामनाएँ दीं।