चंडीगढ़ :पंजाब भर में एक बार फिर छुट्टी  का ऐलान हो गया है। पंजाब सरकार  ने यह बड़ा फैसला लिया है। पंजाब में 15 अक्तूबर को स्कूल, सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कार्पोरेशन में छुट्टी रहेगी। छुट्टी का ऐलान पंचायती चुनावों  को लेकर किया गया है।

गौरतलब है कि, चुनाव के चलते पंजाब में 15 अक्तूबर को गजटिड छुट्टी घोषित की गई है, जिसको लेकर नोटिफिकेश भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी स्कूल, सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कार्पोरेशन बंद रहेंगे। पंजाब  में पंचायत चुनाव के चलते छुट्टी की घोषणा की गई है।